Posts

Showing posts from January, 2021

यह किसान आंदोलन कहां तक उचित है?

Image
कोका कोला 1980 में भारत में आया और 11 Soft Drinks Indian/Other Brands पर कब्जा कर लिया.. बाकी को Pepsi ने ले लिया ! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !  अमेजॉन लगभग हर शहर के बिजनेस व धर्म पर हमला कर रहा है ! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !  Blue Dart, DHL & FedEx जैसी कोरियर सर्विस आई और अपने जहाज भी लाई। अब पूरे व्यवसाय पर कब्जा कर लिया ! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !  चीनी और कोरियाई मोबाइल भारत में छा गये ! सबने लपालप कर के खरीदा..! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !  Nestle, Maggi, ITC, Pepsi ने फार्म सेक्टर में प्रवेश किया ! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !  Vehicles Mfg Industry, Two Wheelers वाहन और स्कूटर उद्योग में Honda, Hyundai इत्यादि ने अपना वर्चस्व जमाया, जबकि हमारे उद्योग काफी थे ! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !  लेकिन भारत के अडानी, अंबानी जैसों के कृषि क्षेत्र में प्रवेश पर अचानक विरोध क्यों ? क्या वे जबरन हमारी फसल खरीद सकते हैं, कभी सोचा..?  नहीं..!! क्या Patanjali भारत के ल...