यह किसान आंदोलन कहां तक उचित है?

कोका कोला 1980 में भारत में आया और 11 Soft Drinks Indian/Other Brands पर कब्जा कर लिया.. बाकी को Pepsi ने ले लिया !

कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 
अमेजॉन लगभग हर शहर के बिजनेस व धर्म पर हमला कर रहा है !
कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 
Blue Dart, DHL & FedEx जैसी कोरियर सर्विस आई और अपने जहाज भी लाई। अब पूरे व्यवसाय पर कब्जा कर लिया !
कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 
चीनी और कोरियाई मोबाइल भारत में छा गये ! सबने लपालप कर के खरीदा..!
कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 
Nestle, Maggi, ITC, Pepsi ने फार्म सेक्टर में प्रवेश किया !
कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 
Vehicles Mfg Industry, Two Wheelers वाहन और स्कूटर उद्योग में Honda, Hyundai इत्यादि ने अपना वर्चस्व जमाया, जबकि हमारे उद्योग काफी थे !

कोई विरोध, कोई शोर नहीं ! 
लेकिन भारत के अडानी, अंबानी जैसों के कृषि क्षेत्र में प्रवेश पर अचानक विरोध क्यों ? क्या वे जबरन हमारी फसल खरीद सकते हैं, कभी सोचा..? 
नहीं..!!
क्या Patanjali भारत के लिए खतरा है ?
कोई भी कंपनी/व्यक्ति किसी किसान से उसकी जमीन जबरन नहीं ले सकता या ऐसी पैदावार फसल नहीं ले सकता, जिसमें किसान की अनुमति नहीं है ! तो चीख पुकार क्यों..?

अचानक भारतीय कंपनी का विरोध क्यों ?? जबकि विदेशी कंपनियाँ बहुत समय से कई क्षेत्रों में उत्पादन कर रही हैं !

क्या यह साधारण सामान्य ज्ञान की कमी की वजह से नहीं है ?
या किसी कुटिल, योजनाबद्ध तरीके से भारत में अशांति फैलाकर विभाजित करने की प्रकिया का अंग है...??
सोचो.. जरा सोचो...
जिस व्यक्ति ने आज तक अपने किसी रिश्तेदार, भाई-भतीजे को पद का दुरुपयोग करके अनुचित रूप से कभी भी लाभ नहीं पहुचने दिया, क्या वह कभी भारत के किसान का अहित होने दे सकता है ??
फिर उसका विरोध क्यों..?

क्या इस पर विचार किया कभी..?
जरा सोचिए.. आपके मूर्खतापूर्ण विरोध से उस राष्ट्रभक्त की सरकार चली गयी तो.. 
फिर वही लूट खसोट नहीं बढ़ जाएगी..??
उसे हटाकर किसे राष्ट्र के शीर्ष पद पर बैठाओगे ? 
कौन मिलेगा इतना ईमानदार नेता.. कभी सोचा..?
नहीं सोचा ना..
समय रहते चेत जाओ, नहीं तो आंसू पोछने वाला भी कोई नहीं मिलेगा...!
इसलिए कठोर राष्ट्र्वादी बनो..!

यही अंतिम विकल्प है...!

जागो भारत जागो...!!

Comments

Popular posts from this blog

Paymanager DSC Installation & ActiveX Controls Setting

Epson3110 Service Error

गद्दार तीतर