जीवन क्या है

विश्वास ही जीवन है

कुछ लोग अपनी पढाई 22 साल की उम्र में पुर्ण कर लेते हैं, मगर उनको कई सालों तक कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलती, कुछ लोग 25 साल की उम्र में किसी कंपनी के सीईओ बन जाते हैं और 50 साल की उम्र में हमें पता चलता है वह नहीं रहे, जबकि कुछ लोग 50 साल की उम्र में सीईओ बनते हैं और 90 साल तक आनंदित रहते हैं, बेहतरीन रोज़गार होने के बावजूद कुछ लोग अभी तक अविवाहित है और कुछ लोग बिना रोज़गार के भी शादी कर चुके हैं और रोज़गार वालों से ज़्यादा खुश हैं।

बराक ओबामा 55 साल की उम्र में रिटायर हो गये... जबकि ट्रंप 70 साल की उम्र में शुरुआत करते है, कुछ लोग परीक्षा में फेल हो जाने पर भी मुस्कुरा देते हैं और कुछ लोग एक नंबर कम आने पर भी रो देते हैं, किसी को बिना कोशिश के भी बहुत कुछ मिल गया और कुछ सारी ज़िंदगी बस एड़ियां ही रगड़ते रहे, इस दुनिया में हर व्यक्ति अपने टाइम ज़ोन की बुनियाद पर काम कर रहा है, वास्तविकता में हमें ऐसा लगता है कुछ लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं और शायद ऐसा भी लगता हो कुछ हमसे अभी तक पीछे हैं, लेकिन हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह ठीक है अपने अपने समय के अनुसार....!!
किसी से भी अपनी तुलना मत कीजिए..
अपने टाइम ज़ोन में रहें
प्रतीक्षा कीजिए और
विश्वास रखिए...

ना ही आपको देर हुई है और ना ही जल्दी, 
ईश्वर ने हम सबको अपने हिसाब से डिजा़इन किया है
वह जानता है कौन कितना बोझ उठा सकता है किस को किस वक़्त क्या देना है, 
विश्वास रखिए भगवान की ओर से हमारे लिए जो फैसला किया गया है वह सर्वोत्तम ही है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Paymanager DSC Installation & ActiveX Controls Setting

Epson3110 Service Error

गद्दार तीतर